सेहत के नुस्खे
१- मुहासे के लिए
सामग्री - नीबू १ नौसादर ५ग्राम
विधि - नीबू के दो भाग करके नौसादर पीसकर दोनों, को एक साथ रगडकर चेहरे पर मिलाकर मलें १५ मिनट बाद मुँह धुलकर जरासी दूध की मलाई लगाएं इसका सेवन १ सप्ताह करें लाभ होगा।
२- पायरिया
सामग्री - पिसी हल्दी ,सेंधा नमक ,फिटकरी
विधि - तीनो चीजों को बराबर मात्रा में मिलाकर दांतों में मलें ,इससे पानी का लगना, दांतों का हिलना एवं खून -मवाद का आना आदि में लाभ करता है।
३. दांतों में दर्द
सामग्री -पीपल ,जीरा , सेंधा नमक
विधि -तीनो को बराबर मात्रा में पीसकर दांतो पर मलने से दांतो का हिलना मसूढ़ों की वादी ठीक हो जाती है।
४-झाई खत्म करना
सामग्री -सेंधा नमक ,
विधि -सेंधा नमक महीन पीसकर थोड़े पानी में थोड़ा नमक डालकर चेहरे पर लगा ले इससे चेहरे की झाई ,दाग धब्बे दूर हो जाते है। इसे रात में लगाकर सो जाये सुबह धोकर साफ कर ले। लाभ मिलेगा।
५-कान में दर्द
सामग्री -सुदर्शन का पत्ता
विधि - पत्तो को आग में गर्म करके रस निचोड़ कर कान में डालें इससे कान का दर्द तुरंत ठीक हो जायेगा।
बहुत खूब भाई वाह
ReplyDelete