Popular posts from this blog
श्री देवदेवेश्वर महादेव मंदिर (DEVDEVESHVAR MANDIR)
श्री देवदेवेश्वर महादेव मंदिर मिश्रित तीर्थ से मात्र 13 किलोमीटर दूर नैमिष के निकट शिव जी का प्राचीन मंदिर श्री देवदेवेश्वर महादेव के नाम से विख्यात है। गोमती तट पर स्थित इस मंदिर पर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है, गोमती तट पर श्री श्री देवदेवेश्वर महादेव व श्री रामेश्वरम महादेव मंदिर काफी प्राचीन है यहां का सुरम्य दृश्य मन को मोह लेता है, शांत वातावरण और सुंदर गोमती नदी का तट अनायास ही यहां बार बार आने के लिए प्रेरित करता है। यहां पर नाव व स्टीमर की सुविधा है जिससे आप गोमती नदी में सैर कर सकते हैं । सावन भर यहां पर रामायण का पाठ किया जाता है इसका विशेष महत्व है। सम्पर्क सूत्र श्री अनुज बाजपेई जी देवदेवेश्वर महादेव मंदिर पुजारी जी +91-8564872019 श्री रमेश चन्द्र बाजपेई जी +91-9795367753 श्री महावीर प्रसाद जी पुजारी रामेश्वर महादेव मंदिर +91-9450766579 श्री चन्नू कश्यप जी नाव चालक श्री राम अवतार कश्यप जी स्टीमर चालक +91-9451889984 आसपास के दर्शनीय देव स्थान रुद्रावर्त, ब्रह्मावर्त, नैमिष चक्र तीर्थ, मिश्रित तीर्थ श्री रमेश चन्द्र बाजपेई जी ...
Comments
Post a Comment